Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 9, 2025

माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन में 17 प्रस्तावों पर बनी सहमति

 आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें अधिवेशन के दूसरे दिन पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा समेत 15 सूत्रीय प्रस्ताव शिक्षकों के सामने रखे गए, जिन्हें सर्वसम्मति से शिक्षकों ने पारित कर प्रदेश सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने का संकल्प लिया। 




समापन सत्र में बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शिक्षकों की मांग का व्यक्तिगत समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री तक उनकी मांगें पहुंचाने का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री बघेल ने मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का दिया आश्वासन बुधवार को सम्मेलन के दूसरे दिन पूरे प्रदेश से आए सैकड़ों शिक्षकों के सामने 17 प्रस्ताव संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी ध्रुव कुमार त्रिपाठी सदस्य विधान परिषद, प्रमोद कुमार मित्र, महामंत्री नरेंद्र वर्मा, प्रांतीय आदि ने प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने हाथ उठाकर सर्व सम्मति से अनुमोदन किया

माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन में 17 प्रस्तावों पर बनी सहमति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link