Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 11, 2025

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 20% सस्ती, शाम 5 से रात 11 बजे तक 20% महंगी होगी बिजली

 सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 20% सस्ती, शाम 5 से रात 11 बजे तक 20% महंगी होगी बिजली

बिजली आपूर्ति कंपनियों ने 2025- 26 में रिन्यूएबल एनर्जी यानी गैर पारंपरिक ऊर्जा का इस्तेमाल करने पर 1.17 रुपये प्रति यूनिट ग्रीन टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ ही अधिकतम 10 किलोवाट से अधिक मांग रखने वाले सभी उपभोक्ताओं को टीओडी (टाइम ऑन डे) टैरिफ के दायरे में लाने का प्रस्ताव बनाया गया है. इसकी वजह से संबंधित उपभोक्ताओं को रात 11 से सुबह नौ बजे तक सामान्य दर पर बिजली मिलेगी. लेकिन, सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ऊर्जा शुल्क के 80% दर पर और शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक ऊर्जा शुल्क के 120% दर पर बिजली बिल का निर्धारण होगा. प्रस्ताव लागू हुआ, तो शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक पीक आवर में बिजली 20% महंगी हो जायेगी, वहीं लीन आवर में 20% कम दर पर बिजली बिल बनेगा. बिजली कंपनी के इन प्रस्तावों पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग पटना सहित पांच शहरों में आठ फरवरी से 20 फरवरी तक जनसुनवाई करेगा और फिर निर्णय देगा. नयी दर एक अप्रैल 2025 के प्रभाव से लागू होंगे.



♦️ग्रामीण क्षेत्र में एक स्लैब रहेगा. शहरी क्षेत्र में 0-100 और 100 से ऊपर के दो स्लैब कायम रहेंगे.


♦️स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को डिमांड से अतिरिक्त बिजली इस्तेमाल होने पर 31 मार्च 2026 तक जुर्माने से छूट. पहले मीटर स्थापना के छह माह तक ही प्रभावी था.


♦️20 किलोवाट से अधिक लोड वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मीटर में एडवांस बैलेंस रखने पर अतिरिक्त छूट. तीन महीने पर न्यूनतम 2000 बैलेंस रहने पर 6.75%, छह महीने तक बैलेंस पर 7% और छह महीने से अधिक तक 2000 का न्यूनतम बैलेंस रखने पर 7.25% की दर से ब्याज का भुगतान होगा.



सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 20% सस्ती, शाम 5 से रात 11 बजे तक 20% महंगी होगी बिजली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link