Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 11, 2025

इंस्टाग्राम पर मिले मैसेज से दोस्तों को उधार देने की भूल न करें आप

 कार्यालय संवाददाता।


मुझे इंस्टाग्राम पर दोस्त ने मैसेज किया कि उसे 20 हजार रुपये की सख्त जरूरत है। मैंने बिना सोचे- समझे रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला मैसेज करने वाला साइबर ठग था। अब पछतावा होता है कि काश मैंने रुपये भेजने से पहले दोस्त को एक बार फोन कर दिया होता।


यह बात सितंबर 2024 की है। मुझे मेरे एक खास दोस्त ने इंस्टाग्राम पर फोलो किया। आईडी की प्रोफाइल पर उसकी फोटो थी, तो मैंने भी फॉलो बैक कर दिया। कुछ दिन बाद उसी दोस्त का मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज आया कि मैं एक मुसीबत मुसीबत में में हूं। हूं। तो तो मैंने कहा क्या बात त हो गई, कोई सहायता हो तो बताओ। उसने कहा कि मुझे अर्जेंट 20 हजार रुपये की जरूरत है। कहा, वो तो पीड़ित को कुछ दिन बाद सेलरी आते पता लगा ही रुपये लौटा देगा। दोस्त भरोसे का था तो मैं रकम देने के लिए तैयार हो गया।


मैंने कहा मैं तेरे व्यक्तिगत नंबर पर गूगल-पे कर देता हूं। तो उ उसने कहा एक क्यूआर कोड भेज रहा हूं, उस पर रकम डाल देना। उसने बताया कि मेरा अकाउंट माइनस में चल

रहा है। मुझे भरोसा हो गया और मैंने 20 हजार रुपये उसके द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड के जरिए एक नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद संबंधित अकाउंट से मुझे धन्यवाद का मैसेज आया। इस बात को कुछ दिन गुजर गए।



जब दोस्त मिला तो मैं हैरान रह गया


करीब एक सप्ताह बाद अचानक मेरी उसी दोस्त से मुलाकात हो हो गई, जिसके कहने पर मैंने रकम ट्रांसफर की थी। मैंने उससे पूछा भाई कैसे हो, किस मुसीबत में पड़ गए थे। तो उसने कहा कौन सी मुसीबत भाई। तो मैंने 20 हजार रुपये उधारी का जिक्र किया। तो वो हंसने लगा। उसने कहा कि मैंने तो कोई रकम उधार नहीं मांगी थी। यह सुनकर मैं हैरान रह गया। मैंने उसे इंटाग्राम पर उसकी वो आईडी बताई जिससे मुझसे उधार पैसे मांगे गए थे। दोस्त बोला यह तो मेरी फोटो और नाम से फेक अकाउंट बनाया गया है। इसके बाद मैं कुछ कहने की स्थिति में नहीं था। मैंने जब उस इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने की कोशिश की तो, पता चला कि मुझे ब्लॉक कर दिया गया है


दूसरे लोगों से भी मांगा था उधार


मुझे इस बारे में दोस्त ने बताया कि किसी ने उसकी फर्जी आईडी इंस्टाग्राम पर बना दी थी। उसके रिश्तेदारों और अन्य दोस्तों से भी रुपये उधार मांगे गए थे, लेकिन बाकियों ने नहीं दिए। कुछ ने रकम देने से पहले उसे कॉल की थी, तो वो जाल में फंसने से बच गए।

इंस्टाग्राम पर मिले मैसेज से दोस्तों को उधार देने की भूल न करें आप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link