Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, February 7, 2025

जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 31 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन अवरुद्ध"

 जौनपुर, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स ने सिकरारा, रामपुर और बरसठी के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 31 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के वेतन और मानदेय को रोक दिया गया है। सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय टिकरी का निरीक्षण सुबह 9:05 बजे किया गया था, और यह बंद पाया गया, जिसके कारण सभी शैक्षणिक कर्मचारियों का वेतन व मानदेय रोका गया। अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया और अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन को रोकने का आदेश दिया गया। विद्यालयों की साफ-सफाई में कमी पाई गई और सुधार के निर्देश दिए गए।



इस निरीक्षण में अतिरिक्त जनपदीय टास्क फोर्स के सदस्यों ने लगभग 190 विद्यालयों का निरीक्षण किया और छात्रों की उपस्थिति, मिड डे मील (एमडीएम), निपुण कार्यक्रम, योजनाओं, अपार आईडी, डीबीटी आदि की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के निर्देश दिए गए।

जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 31 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन अवरुद्ध" Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link