Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, February 7, 2025

अपार आईडी बनाने में लापरवाही, 77 स्कूलों को नोटिस

 नसीराबाद (रायबरेली): छतोह विकास क्षेत्र के 77 स्कूलों को अपार आईडी निर्माण में लापरवाही के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें 60 निजी और 17 परिषदीय विद्यालय शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश के अनुसार, परिषदीय स्कूलों में 8000 छात्रों में से केवल 5869 की अपार आईडी बन पाई है। वहीं, निजी स्कूलों के 8517 छात्रों में से मात्र 1923 के आईडी तैयार हुए हैं। लापरवाही करने वाले अशरफपुर, कांटा, काजीपुर तेलियानी, कुढ़ा, लखापुर, संडहा सहित 17 सरकारी स्कूलों और मुनिराज कुंवर शिक्षण संस्थान, स्वामी विवेकानंद शिक्षा निकेतन, बालाजी पब्लिक स्कूल समेत 60 निजी संस्थानों को अंतिम चेतावनी देते हुए कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है। अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।



सतांव (रायबरेली): चार परिषदीय विद्यालयों में अपार आईडी निर्माण की प्रक्रिया सबसे धीमी पाई गई है। कंपोजिट विद्यालय शंकरबख्श (36 में से 14 आईडी), प्राथमिक विद्यालय गढ़ी दूलाराय (71 में से 32), प्राथमिक विद्यालय पूरे घासी (49 में से 24), और उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदवल (142 में से 56) में आईडी बनाने का कार्य अधूरा है। इन सभी संस्थानों से लापरवाही का कारण बताने का नोटिस जारी किया गया है।


खंड शिक्षा अधिकारी शीतल श्रीवास्तव ने बताया कि विकास क्षेत्र के 123 परिषदीय विद्यालयों के 12,852 छात्रों में से 11,081 की अपार आईडी बन चुकी है। वहीं, निजी स्कूलों में 16,303 छात्रों में से केवल 4,949 के आईडी तैयार हुए हैं। उन्होंने कहा कि समयसीमा में कार्य पूरा न करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


नोट: अपार आईडी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के शैक्षिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से प्रबंधित करने के लिए शुरू की गई एक पहल है।

अपार आईडी बनाने में लापरवाही, 77 स्कूलों को नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link