Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, February 3, 2025

शिक्षा विभाग के 49 कनिष्ठ सहायकों को मिली प्रोन्नति

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा विभाग के लिपिक संवर्ग की सेवा नियमावली-1995 के तहत मंडल के राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, संस्थानों और विशिष्ट संस्थानों में कार्यरत 49 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। प्रोन्नति के साथ इनमें से कई कर्मचारियों की नवीन तैनाती भी की गई है।




संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा की ओर से प्रोन्नति संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। जिन्हें प्रमोशन मिला है, उनमें शेफात हुसैन, आरती सोनकर, राहुल कुमार जैसवार, नीलम श्रीवास्तव, मनोज कुमार, शुभ्रा सिंह, गंगाराम उत्तम, संजना कुमारी, मोहम्मद शहनवाज, गीतांजली हेला, अंकित यादव, अंकित पांडेय, माया रंजन, अरुण कुमार कुशवाहा, भानू प्रताप सिंह, आनंद कुमार सिंह,


राजीव कुमार, अवनीश तिवारी, अनूप कुमार पांडेय, फैयाज अहमद, सतीश कुमार जायसवाल शामिल हैं।




इनके अलावा जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, साहिर अहमद समदानी, निलेश तिवारी, मनीष कुमार सिंह, रती यादव, राजेश कुमार पाल, जयदीप सिंह, दिनेश कुमार यादव, अखिलेश सिंह, आमिर आलम अंसारी, फरहीन खातून, हिना कौसर, विपिन कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, दीपक कुमार सिंह, रोहित द्विवेदी, कुलदीप कुमार, नेहा, शैलेंद्र सिंह, आशुतोष दूबे, शिवेंद्र प्रताप सिंह, रंजेश सिंह, अश्विनी पांडेय, राम नारायण, ऋतुराज सिंह, हेम चंद्र, अरविंद कुमार साहू को भी प्रोन्नत किया गया है।

शिक्षा विभाग के 49 कनिष्ठ सहायकों को मिली प्रोन्नति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link