Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, February 3, 2025

729 विद्यालयों को नोटिस दी गई,रविवार को भी खुले रहे विद्यालय, बना अपार

 बहराइच, । जिले के स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों के अपार आईडी बनाने में लापरवाही पर बीएसए ने सख्त रुख अपनाया है। अब शून्य स्थिति वाले पांच विद्यालयों के मान्यता प्रत्याहरण की कवायद शुरू की है तो सात सौ से अधिक विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस जारी कर पांच फरवरी तक शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी पोर्टल पर अपडेट करने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद विभागीय कार्रवाई ई शुरू शुरू किया किय जाएगा।



 जिले में 2803 बेसिक व 800 से अधिक निजी स्कूलों का संचालन हो रहा है। इन स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का यू डायस के तहत अपार आईडी भी पोर्टल पर तैयार करना है, ताकि एक क्लिक में हर स्कूलों में छात्र स्थिति सामने आ सके। यह प्रक्रिया शासन की प्राथमिकता में शामिल है। इसको लेकर लगातार शासन स्तर से निगरानी भी हो रही है। बीएसए की ओर से लगातार नोटिस दी जा रही है।


इसके बावजूद पांच विद्यालयों की ओर से अभी तक एक भी बच्चे की अपार आईडी तैयार नहीं की गई है। इन विद्यालयों के मान्यता प्रत्याहरण की औपचारिकता पूरी हो रही है।




रविवार को भी खुले रहे विद्यालय, बना अपार


बीएसए के सख्त तेवर पर रविवार को शिक्षण कार्य स्थगित करते हुए सभी स्कूलों में अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया चली। हालाकि अभिभावकों की ओर से बच्चों को अधार कार्ड न मुहैया कराए जाने की वजह से स्कूलों के सामने अपार बनाने में सबसे बड़ा संकट पैदा हो गया है। एक छात्र का दो-दो स्कूलों में पंजीयन होने से भी अपार बनाने में दिक्कत हो रही है।


अपार आईडी प्राथमिकता में है। पांच फरवरी तक शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।


आशीष कुमार सिंह, बीएसए,


बहराइच


729 विद्यालयों को नोटिस दी गई,रविवार को भी खुले रहे विद्यालय, बना अपार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link