Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, February 20, 2025

अपार आईडी : अब स्कूल में भी जोड़ सकेंगे छात्रों के नाम

 लखनऊ। प्रदेश में ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने की प्रक्रिया में आ रही कमियों को देखते हुए यू डायस पोर्टल पर छात्रों के नाम स्कूल स्तर पर जोड़ने का अधिकार दे दिया गया है।




इससे विद्यालयों की दिक्कतें कम होंगी और अपार आईडी बनाने में भी तेजी आएगी। हालांकि अभी भी सरनेम में सुधार की सुविधा नहीं दी गई है। प्रदेश में छात्रों की अपार आईडी बनाने को लेकर कुछ महीने से चल रहा अभियान अपेक्षित गति नहीं पकड़ रहा है क्योंकि इसमें कई कमियां हैं।


सरकारी विद्यालयों में भले ही 80 फीसदी छात्रों की आईडी बन गई हो, लेकिन निजी विद्यालय इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे अभी भी ओवरऑल 46 फीसदी छात्रों की


आईडी नहीं बन पाई है। यही वजह रही कि शिक्षकों ने आधार और स्कूल में दर्ज नाम में अंतर, जन्म प्रमाणपत्र व आधार संशोधन में आ रहीं दिक्कतें, बच्चों के नाम जोड़ने के लिए यू डायस पोर्टल पर जोड़ने की सुविधा देने की मांग उठाई थी।




अमर उजाला ने आठ फरवरी के अंक में इन मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने यू डायस पोर्टल पर छात्रों का नाम जोड़ने की सुविधा दे दी है। इसके तहत शिक्षक अब स्टूडेंट प्रोफाइल में स्कूल डैशबोर्ड पर कक्षा एक के अलावा अन्य सभी




कक्षाओं में भी छात्रों का नाम जोड़ सकेंगे।


ऐसे में छूटे हुए बच्चों का नाम यू डायस पोर्टल पर जुड़ने से अपार आईडी बनाने की संख्या बढ़ेगी। जबकि अभी तक कक्षा एक को छोड़कर शिक्षकों को इसके लिए एसओ 2 फार्म भरकर देना होना था। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय इसमें संशोधन करता था। इसमें अधिक समय लगता था और कई बार काम नहीं होता था। इसका असर अपार आईडी बनाने पर पड़ रहा था।




उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्भय सिंह ने कहा कि यू डायस पोर्टल में नाम जोड़ने की सुविधा मिलने से अपार आईडी बनाने में तेजी आएगी। विभाग अगर बच्चों व अभिभावकों के सरनेम में सुधार करने की भी सुविधा दे तो 90 फीसदी से ज्यादा अपार आईडी बन सकती है।

अपार आईडी : अब स्कूल में भी जोड़ सकेंगे छात्रों के नाम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link