लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा में शनिवार को गणित विषय के प्रश्न पत्र में आसान सवाल पूछे गए। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी बहुत खुश थे। छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रश्न पत्र में पूछे गए सवाल औसत थे। जिसने सभी चैप्टर पढ़े हैं उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। 20 बहुविकल्पीय प्रश्न बीते वर्ष के मुकाबले इस बार सरल थे।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को दोनों पालियों में 46346 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2617 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। पांच सदल दल ने दोनों पालियों में 49 परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। किसी भी केन्द्र पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली। वहीं राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम के कर्मी सभी केन्द्रों पर नजर रखे हुए थे। कहीं गड़बड़ी नहीं मिली
पूर्व व उत्तर मध्यमा में 112 परीक्षार्थी शामिल
लखनऊ। लखनऊ में माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को बोर्ड परीक्षा में पूर्व और उत्तर मध्यमा में 112 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 26 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी। जिला स्तरीय सचल दल ने गिरधारी सिंह इंदर कुंवर इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।