Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, March 2, 2025

एनपीएस वात्सल्य से सुनिश्चित करें अपने बच्चे का बेहतर भविष्य

 एनपीएस वात्सल्य से सुनिश्चित करें अपने बच्चे का बेहतर भविष्य

अगर आप अपने बच्चे का भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहते हैं ते आपको अपनी नौकरी या आय अर्जन शुरू होने के तुरंत बात ही अपनी सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट पर फोकस करना होगा। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इस समय जो योजना चर्चा में है और वह है एनपीएस वात्सल्य। जी... हां... यह योजना बच्चों को भविष्य की सुरक्षा प्रदान करने के आपके प्रयासों में काफी मददगार साबित हो सकती है। आइए आज हम इस अहम विषय पर बात करते हैं।



क्यों करें इस योजना में निवेश


एनपीएस वात्सल्य के तहत मां-बाप अभिभावक बच्चे के नाम से अकाउंट ओपन कर सकते है। इस सेविंग/पेंशन स्कीम के रेगुलेशन और एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी पेंशन फंड एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर है। इससे माता-पिता को बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने में मदद मिलती है और बच्चे द्वारा 18 साल पूरा करने के बाद इस फंड का इस्तेमाल उसकी शिक्षा और अन्य मकसद के लिए किया जा सकता है।


एनपीएस वात्सल्य स्कीम क्या है?


नेशनल पेंशन सिस्टम वात्सल्य स्कीम के तहत माता-पिता अपने बच्चों की उम्र 18 साल होने तक इस स्कीम में पैसा जमा कर सकते है। स्कीम के तहत पेरेंट्स हर महीने कम से कम 1,000 रुपये निवेश कर सकते है, जबकि इसमें निवेश के लिए ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है। यह स्कीम माता-पिता को अनुशानुसित तरीके से बचत करने में मददगार है, ताकि इस रकम का इस्तेमाल बच्चों की शिक्षा में किया जा सके। बच्चे के 18 साल पूरा कर लेने के बाद खाते को रेगुलर एनपीएस या किसी नॉन-एनपीएस स्कीम में बदला जा सकता है।


अवयस्क का एनपीएस वात्सल्य खाता


एनपीएस वात्सल्य खोलना काफी आसान है। आप आनलाइन या आफलाइनकिसी भी तरीके से एनपीएस वात्सल्य खाता अपने बच्चे के लिए खोल सकते हैं। इसके लिए आपको संबंधित वेबसाइट पर जाना जरूरी होगा। वेबसाइट पर एनपीएस वात्सल्य खाता खोले जाने के बारे में जो विकल्प दिये गए हैं उसका इस्तेमाल करके यह खाता खोला जा सकता है। वेबसाइट पर खाता खोलने के लिए तीन विकल्प दिये गए हैं। तीन विकल्पों मेंसे कोई एक विकल्प चुन कर बाकी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। किसी बच्चे के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना में रजिस्ट्रेशन कराते वक्त बच्चे के अभिभावक का केवाईसी देना होता है और बच्चे के 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद बच्चे का केवाईसी भी जमा कराना होगा। इसके अलावा बच्चे के संरक्षक या अभिभावक का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी देना होगा। अभिभावकइसके लिए अपना मोबाइल नंबर दे सकते हैं क्योंकि इसी नंबर पर ओटीपी आएगा।


एनपीएस वात्सल्य के फायदे


एनपीएस वात्सल्य खाता खोलने के कई फायदे हैं। जो अविभावक यह खाता खुलवाते हैं वे शिक्षा के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर या किसी भी अन्य आपात स्थिति से निपटने के लिए इस खाते से धन की निकासी कर सकता है। इसके अलावा जब बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है तो यह खाता खुद ही एनपीएस रेगुलर खाते में परिवर्तित हो जाता है।


एनपीएस वात्सल्य में निवेश करने से बच्चे का भविष्य तो सुरक्षित होता ही है साथ ही बच्चे को फाइनेंशियल प्लानिंग करने के बारे में भी प्रोत्साहित व शिक्षित किया जा सकता है।


एनपीएस वात्सल्य से सुनिश्चित करें अपने बच्चे का बेहतर भविष्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link