Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 16, 2025

इस राज्य में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित, छुट्टियों का ऐलान

 इस राज्य में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित, छुट्टियों का ऐलान



पंजाब में इन दिनों घना कोहरा और कड़ाके की ठंड लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय ठंड का असर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। बदलते मौसम और छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।


 


शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त (एडेड) और निजी स्कूल 24 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे। इस दौरान छात्रों को कुल 8 दिनों का शीतकालीन अवकाश मिलेगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला मौजूदा मौसम और तापमान की स्थिति को देखते हुए लिया गया है।


 


आदेशों में यह भी कहा गया है कि अवकाश की अवधि मौसम की गंभीरता के अनुसार आगे बढ़ाई जा सकती है। जिला स्तर पर अधिकारी तापमान, कोल्ड वेव और कोहरे की स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे। यदि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड या कोहरा और अधिक बढ़ता है, तो स्कूलों को कुछ और दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया जा सकता है।


 


शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि वे जारी आदेशों का सख्ती से पालन करें। किसी भी तरह के बदलाव या अवकाश बढ़ाने से जुड़ी जानकारी समय पर स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों और छात्रों तक पहुंचाई जाएगी। इस निर्णय से सर्द मौसम में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का प्रयास किया गया है।

इस राज्य में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित, छुट्टियों का ऐलान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link