Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 16, 2025

उत्तरप्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती Notification 2025✍️ का विस्तृत विज्ञापन जारी , देखें

 उत्तरप्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती Notification 2025✍️ का विस्तृत विज्ञापन जारी , देखें 


■ कुल पद-7994✅

■ योग्यता-इंटर+PET 2025

■ उम्र-18 से 40 वर्ष

👉 आवेदन 29 दिसंबर से

▪️29 दिसंबर से 28 जनवरी तक फॉर्म भरने की डेट

लेखपाल 2025 भर्ती का विज्ञापन , उत्तरप्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती #Official_Exam_Pattern & #Syllabus जारी✍️

लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2025)/01 हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता धारित करते हों तथा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 (Preliminary Eligibility Test- PET-2025) में सम्मिलित हुए हों एवं उन्हें आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 का स्कोर कार्ड निर्गत किया गया हो। मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता 2025 (Preliminary Eligibility Test-PET 2025) के नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर मेरिट के अनुसार की जाएगी तथा शार्टलिस्ट किए गये अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। परीक्षा- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

नोटिफिनेशन पढ़े 

उत्तरप्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती Notification 2025✍️ का विस्तृत विज्ञापन जारी , देखें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link