Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 26, 2025

टीचर्स सेल्फ केयर टीम इटावा की आवश्यक बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार व सहयोग योजनाओं पर हुई अहम चर्चा

 टीचर्स सेल्फ केयर टीम इटावा की आवश्यक बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार व सहयोग योजनाओं पर हुई अहम चर्चा



आज टीचर्स सेल्फ केयर टीम जनपद इटावा की एक आवश्यक बैठक नीलम यादव ब्लॉक संयोजक बसरेहर के आवास पर की गई। बैठक के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा परिचर्चा भी की गयी जिसमें tsct के साथ - साथ nsct को आगे बढ़ाने की बात हुयी। इसके बाद ब्लाक टीम विस्तार एवं जिला टीम विस्तार पर चर्चा की गयी। 

बैठक में जिला संयोजक इटावा एवं प्रदेश सहप्रभारी म. प्र. शौक़ीन सिंह यादव ने बताया की टीचर्स सेल्फ केयर टीम के माध्यम से प्रदेश के सभी शिक्षकों ने अब तक 436 दिवंगत साथियों के नॉमिनी को 189.87 करोड़ रूपये प्रति नॉमिनी 50- 50 लाख की मदद की वर्तमान सहयोग जोड़कर लगभग 200 करोड़ मदद के साथ 107 दुर्घटना में घायल शिक्षकों को 34.34 लाख रूपये की आर्थिक मदद और जीवनदान योजना के अंतर्गत 25 सदस्यों को 23 लाख रूपये की मदद की गयी है जो कि अपनेआप में बड़ा कदम है। जिला सहसंयोजक हरगोविन्द नायक जी ने सभी सदस्यों से अपील की सहयोग पूर्ण लास्ट तिथि 25 न मानकर समय से पूर्ण कर दिवंगत परिवार को श्रद्धांजलि दें। मण्डल प्रवक्ता सुनील कुमार जी ने कहा टी.एस.सी.टी. की नियमावली एक आत्मा है जिसके विपरीत कुछ भी सम्भव नहीं है अपना सहयोग समय से करते हुये ही वैधानिक होंगे सहयोग छूटने एवं अन्य तरीके से अवैधानिक आप स्वयं जिम्मेदार होंगे किसी भी तकनिकी समस्या होने पर ब्लाक टीम जिला टीम की मदद ले सकते हैं। बैठक में उपस्थित जिला सहसंयोजिका मंजू वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी संघ प्रिय ( राव साहब ), जिला सहसंयोजक ब्रजेश कुमार, जिला सहसंयोजक प्रद्युम्न कश्यप, जिला प्रवक्ता विकास शाक्य, जिला आईटीसेल प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला सह संयोजक नदीम अहमद,ब्लाक संयोजक बसरेहर नीलम यादव एवं NSCT सक्रिय सदस्य सर्वेश यादव आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम इटावा की आवश्यक बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार व सहयोग योजनाओं पर हुई अहम चर्चा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link