Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 26, 2025

डायट' में प्रेम कहानियों की फेहरिस्त !

 डायट' में प्रेम कहानियों की फेहरिस्त !

प्रतापगढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अतरसंड के एक प्रवक्ता के खिलाफ शिकायत सामने आने के बाद और मामले भी सामने आने लगे हैं। अब एक अन्य छात्रा की ओर से शपथपत्र के साथ की गई शिकायत चर्चा में है। इसमें एक छात्रा के साथ शिक्षक की पूर्व में फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने का भी आरोप है।




जिलाधिकारी और राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को संबोधित शिकायती पत्र में बीटीसी 2023 बैच की छात्रा की ओर से कहा गया है कि एक प्रवक्ता उसे अपनी केबिन में बुलाकर छेड़खानी करते थे। उन्होंने उसका वीडियो बना लिया। वह उस पर अन्य शिक्षकों के साथ अश्लील बातें करने और वीडियो बनाने का दबाव बनाने लगे। इनकार करने पर 22 अक्तूबर 2025 की शाम 8:30




बजे अपने फेसबुक अकाउंट पर उससे संबंधित एक रील पोस्ट कर दिया। छात्रा का कहना है कि इससे पहले उसने अपने ग्रुप प्रभारी प्रवक्ता से भी परेशान होकर उनकी भी शिकायत की थी। उसमें एक बसपा नेता के साथ घर जाकर पंचायत हुई थी। शपथपत्र में शिक्षक पर सरकार को अस्थिर करने के लिए मनी लांड्रिंग का भी आरोप लगाते हुए बैंक अकाउंट की जांच की मांग की गई है।

डायट' में प्रेम कहानियों की फेहरिस्त ! Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link