Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 26, 2025

अवकाश सम्बन्धी कुछ तथ्य

 अवकाश सम्बन्धी कुछ तथ्य*



EXCLUSIVE🚩🚩🚩


■ C.L में सफिक्स-प्रीफिक्स भरने की कोई आवश्यकता नहीं होती।✔️


■लगातार चार CL हेड/इंचार्ज स्वीकृत करेंगे , उससे अधिक होने पर BEO स्वीकृत करेंगे।✔️


■ CL उपभोग के पश्चात ऑनलाइन जॉइनिंग रिक्वेस्ट नहीं भेजनी होती।✔️


■ दो CL के मध्य पड़ने वाले अवकाश को भी ऑनलाइन में जोड़ लिया जाता है।अतः यदि शनिवार से सोमवार तक आकस्मिक अवकाश लेना हो तो एक साथ न लेकर अलग-अलग दिन का लें।✔️


■42 दिन तक की मेडिकल BEO महोदय स्वीकृत करते हैं ,इससे अधिक की मेडिकल BSA महोदय।✔️


■EL ,MEDICAL, CCL, मातृत्व अवकाश सभी मे उपभोग के पश्चात जॉइनिंग रिक्वेस्ट भेजनी अनिवार्य है।✔️


■CCL प्रथम दो बड़े बच्चों के लिए ही मिलती है।एक कैलेंडर वर्ष में आप 3 बार CCL का उपभोग कर सकते हैं। एक बार मे अधिकतम 30 दिन की ही CCL मिलती है।✔️


■ जॉइनिंग रिक्वेस्ट पेंडिंग रहने पर भी आप मानव सम्पदा पोर्टल पर उपस्थिति लॉक कर सकते हैं। इससे वेतन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।✔️


■ *अंतर्जनपदीय ट्रान्सफर का लाभ लेने से पहले अपनी सभी पेंडिंग जॉइनिंग रिक्वेस्ट का निस्तारण अवश्य करवा लें।*


■ *जब तक CCL या EL जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृत न हो जाये तब तक आप उसका उपभोग नहीं कर सकते। अतः CCL या EL के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट एक सप्ताह पहले ही भेज दी जानी चाहिए।*


✔️ 


^जिस माह इंक्रीमेंट लगना हो उस माह 1 जुलाई/1 जनवरी (जो भी हो )मेडिकल लीव से परहेज करें।


आपका साथी

अवकाश सम्बन्धी कुछ तथ्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link