Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 20, 2025

हादसों में घायल महिला और शिक्षक ने दम तोड़ा

 हादसों में घायल महिला और शिक्षक ने दम तोड़ा

बेलसर/तरबगंज। बेलसर और तरबगंज में हुए सड़क हादसों में घायल महिला व शिक्षक की इलाज के दौरान बुधवार रात मौत हो गई।




बेलसर-गोंडा मार्ग पर चांदपुर के पास रविवार रात थार से टक्कर के बाद बेकाबू पिकअप घर के बाहर बैठीं मिथलेश (50) व दो लड़कियों को कुचलते हुए पलट गई थी। इससे पिकअप सवार दो लोग भी घायल हुए थे। पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान बुधवार को मिथलेश की मौत हो गई। हादसे में मिथलेश सहित पांच लोग घायल हुए थे। रगड़गंज चौकी प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि मृतका के पति हरिनाथ ने पिकअप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिथलेश के श्रवण व संतोष और बेटियां संजना व गुड़िया हैं। 

वहीं, तरबगंज-महराजगंज मार्ग पर बीते चार दिसंबर को बाइक दुर्घटना में घायल हुए विशुनपुर बाबूराम पुरवा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक ठाकुर प्रसाद पांडेय (62) का भी इलाज के दौरान बुधवार रात निधन हो गया। ठाकुर प्रसाद अपने बेटे शैलेश के साथ निमंत्रण से लौट रहे थे। तभी जेपीएस इंटर काॅलेज के पास बाइक से कुत्ते से टकराकर पलट गई थी। गंभीर रूप से घायल ठाकुर प्रसाद को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां सातवें दिन उनका निधन हो गया। ठाकुर प्रसाद पिछले साल मार्च में सेवानिवृत्त हुए थे। 

हादसों में घायल महिला और शिक्षक ने दम तोड़ा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link