Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, January 20, 2026

बीएसए की कार्रवाई से खलबली, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर नौ शिक्षकों का वेतन रोका

 मैनपुरी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (एसआइआर) में सहायक अध्यापकों को बतौर बीएलओ सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन निरंतर निर्देश के बावजूद उनके स्तर से ड्यूटी प्राप्त करने में अनदेखी बरती जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बीएसए ने सात सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र के विरुद्ध वेतन रोकने की कार्यवाही की है। अनदेखी पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।


सात सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र आदेश के बावजूद ड्यूटी से बना रहे थे दूरी

बतौर बीएलओ शिक्षकों को मतदाताओं के सत्यापन और फार्म भरवाने की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम द्वारा निरंतर इस बात की शिकायत की जा रही हैं कि बीएलओ अभी तक ड्यूटी ही प्राप्त नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में एसआइआर की कार्यवाही पर प्रभाव पड़ रहा है। शिकायतों पर सोमवार को बीएसए दीपिका गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए बीएलओ के कार्य की समीक्षा और जानकारी की।


बीएसए ने दी चेतावनी, इनका रोका वेतन

बीएसए का कहना है कि मैनपुरी, घिरोर, सुल्तानगंज और कुरावली विकासखंड क्षेत्र में लापरवाही सामने आई है। विकासखंड क्षेत्र घिरोर के प्राथमिक स्कूल मधन के सहायक अध्यापक लवकुश, नगला मनु के प्रशांत कुमार, मुगलपुरा के अतुल कुमार यादव, कंपोजिट स्कूल शाहजहांपुर की ऊषा यादव, विकासखंड क्षेत्र मैनपुरी में उच्च प्राथमिक स्कूल नौनेर में सहायक अध्यापक रंजीता वर्मा व प्राथमिक स्कूल गड़ेरी के शिक्षामित्र अजयवीर सिंह, विकासखंड क्षेत्र कुरावली में प्राथमिक स्कूल ज्योंती की शिक्षामित्र लता।


वहीं राजकीय पशु चिकित्सालय स्टेशन रोड के सहायक अध्यापक ईशु सक्सेना और विकासखंड क्षेत्र सुल्तानगंज के उच्च प्राथमिक स्कूल अहिरवा की सहायक अध्यापक मिथलेश का वेतन रोक दिया गया है। इनमें से कुछ बीएलओ डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे। इस पर डीएम ने बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

बीएसए की कार्रवाई से खलबली, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर नौ शिक्षकों का वेतन रोका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link