शाहजहांपुर जिले में शिक्षकों के तबादलों का विरोध तेज होता जा रहा है। विभिन्न संगठनों के शिक्षक एक मंच पर आ गए। संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार से जीआईसी खेल मैदान में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया।
शाहजहांपुर जिले के 271 शिक्षकों के तबादले के विरोध में अनियमितता का आरोप लगाते हुए संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति ने मंगलवार से जीआईसी खेल मैदान में अनशन शुरू कर दिया। भावलखेड़ा, सिंधौली, कांट, जैतीपुर के शिक्षक अनशन पर बैठे। जनपद के अंदर परिषदीय शिक्षकों के समायोजन व स्थानांतरण को नियम विरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए विभिन्न संगठनों के शिक्षक एक मंच पर आ गए।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षक की सहमति या अनुरोध के बिना स्थानांतरण नहीं किया जा सकता। इसके बाद भी सामूहिक रूप से समायोजन कर दिया गया। शिक्षकों ने समायोजन से संबंधित नियमावली व मापदंडों को सार्वजनिक करने, सरप्लस व शिक्षक विहीन, एकल शिक्षकों की सूची प्रकाशित करने की मांग की गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कहा कि समायोजन प्रक्रिया में दिव्यांग शिक्षकों, महिला शिक्षकों तथा गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त शिक्षकों को 60–70 किलोमीटर दूर समायोजित किया गया, जो स्पष्ट रूप से शासनादेश में दिए गए निर्देशों का उल्लंघन है।
