नई दिल्ली। अगले साल बोर्ड परीक्षा करवाने को लेकर शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ शिक्षकों की बैठक बृहस्पतिवार को 22 दिसंबर के लिए टल गई। बाद में एक ट्वीट कर निशंक ने बताया, शिक्षकों मुझे 22 दिसंबर को 4 बजे आप सभी का इंतजार रहेगा। इससे पहले निशंक ने 10 दिसंबर को छात्रों से संवाद किया था और उनकी चिंताओं का जवाब दिया था।
Primarykamaster,primary ka master news, updatemart, update-martnews,basic Shiksha news,shikshamitra news,updatemarts.in,udatemarts 2020

