Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 20, 2020

शिक्षामित्रों का बहुत जल्द भविष्य होने जा रहा उज्ज्वल, शिक्षामित्र की बनेगी अस्थाई सेवा नियमावली: सुने जितेंद्र शाही जी का यह ऑडियो

 

हमारे संगठन आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय जितेंद्र शाही जी द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए माननीय कानून मंत्री, श्री बृजेश पाठक जी, तथा नवनिर्वाचित एमएलसी श्री इंजीनियर अवनीश सिंह जी, तथा अन्य मा० मंत्री गण, मा० सांसद गण, मा० विधायक गण व अन्य लोगों से मुलाकात करने के बाद, तथा श्रीमान महानिदेशक महोदय से मिलने के उपरांत आज दिनांक 19 दिसंबर 2020 को जारी किया गया ऑडियो आप सभी के समक्ष प्रस्तुत है।

कृपया ऑडियो सुनें और अवलोकन करें।

शिक्षामित्रों का बहुत जल्द भविष्य होने जा रहा उज्ज्वल, शिक्षामित्र की बनेगी अस्थाई सेवा नियमावली: सुने जितेंद्र शाही जी का यह ऑडियो


उक्त मुलाकात से स्पष्ट हुआ है कि आने वाले अगले सप्ताह में शिक्षा मित्रों से संबंधित कुछ समस्याओं का निदान होने की पूरी संभावना है, तथा शेष समस्याओं का समाधान भी नए वर्ष में होने की प्रबल संभावना बन गई है।

इसलिए आप समस्त साथी निश्चिंत रहें और संयम से काम ले, आने वाला नववर्ष शिक्षामित्रों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा।

Audio link

https://youtu.be/Kf2QlxJ9eNg

शिक्षामित्रों का बहुत जल्द भविष्य होने जा रहा उज्ज्वल, शिक्षामित्र की बनेगी अस्थाई सेवा नियमावली: सुने जितेंद्र शाही जी का यह ऑडियो Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link