Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, May 9, 2021

अब चार हजार 18+ युवाओं को रोजाना लगेगा टीका पहुंची कोविशील्ड

 लखनऊ : वैक्सीनेशन के लिए इंतजार कर रहे विशेषकर 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले लोगों के लिए बुकिंग रविवार से खोल दी जाएगी। सोमवार से रोजाना चार हजार लोगों को वैक्सीन लगेगी। इससे पहले 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 3200 लोगों का ही अधिकतम पंजीकरण हो पा रहा था, मगर इस हफ्ते 800 स्लाट और बढ़ा दिए गए हैं। अन्य लोगों को पहले की तरह दूसरी व पहली डोज मिलती रहेगी।

अब चार हजार 18+ युवाओं को रोजाना लगेगा टीका पहुंची कोविशील्ड


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लोगों को इस बार कोविशील्ड की डोज दी जाएगी। शनिवार को साढ़े तीन लाख डोज राजधानी पहुंची है। वहीं, शनिवार को होने वाले वैक्सीनेशन के दौरान सिविल व लोहिया संस्थान समेत कई केंद्रों पर देर शाम वैक्सीन खत्म हो जाने से हंगामे की स्थिति बनने लगी। इसके बाद अतिरिक्त वैक्सीन मंगवा कर कुछ लोगों को लगाई गई। कुल 11 हजार 910 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके सिंह ने बताया कि काकोरी सीएचसी में रोज 200 व हजरतगंज समेत शहर की दो बीएमसी में 300-300, केजीएमयू, लोहिया, पीजीआइ, लोकबंधु, सिविल, बलरामपुर अस्पताल, बीआरडी, एलबीआरएन, आरएलबी इत्यादि केंद्रों पर 400-400 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। शनिवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2689 लोगों समेत कुल 11 हजार 910 लोगों को टीका लगा। इसमें 6810 पुरुष व 5100 महिलाएं शामिल हैं।

अब चार हजार 18+ युवाओं को रोजाना लगेगा टीका पहुंची कोविशील्ड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link