पिंडी। सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी ने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। आवासीय विद्यालय में एक भी छात्रा नहीं मिली। इस स्कूल में 100 छात्राओं का नामांकन है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जांच में वार्डेन किरन यादव, पूनम यादव व तनवीर जहां कर्मचारी हैं। तीनों मौके पर मौजूद मिले। छात्राओं के अनुपस्थिति के बारे में जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वार्डेन से पूछा तो उन्होंने बताया कि दशहरा की छुट्टी में बच्चियां अपने घर गई हैं अभी लौटी नहीं हैं।