नवाबगंज थाना क्षेत्र नवाबगंज के रामपुर गांव निवासी के एक व्यक्ति की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस धोखाधड़ी किए जाने का केस दर्ज किया है। रामपुर गांव निवासी अमित कुमार ने आरोप लगाया है कि थाना फाफामऊ शांतिपुरम निवासी निवासी एक व्यक्ति द्वारा बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। जिसमें एक लाख बीस हजार रुपये नगद व सत्तर हजार आरटीजीएस के माध्यम से लिया गया। भुक्तभोगी को नौकरी दिलाने के बजाय अब धमकी मिल रही है। बताया गया कि जब भुक्तभोगी ने अपने पैसे मांगे तो उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। भुक्तभोगी तहरीर पर नवाबगंज पुलिस आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।