हाटा आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हाटा सीएचसी परिसर में प्रदर्शन किया। इसमें विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें मिलने वाले पारिश्रमिक का समय में भुगतान नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें कार्य करने में परेशानी हो रही है।
सोमवार को हाटा सीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं ने बैठक के बाद सीएचसी परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उनके कार्य के बदले जो पारिश्रमिक मिलता है वह अप्रैल से उन्हें नहीं मिला है। कुछ धनराशि मिली भी है तो यह पता नहीं कि वह उनके किस कार्य के लिए दी गई है। उनसे टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के देख-रेख समेत कई अन्य विभागीय कार्य कराए जाते हैं। कार्यकर्ताओं ने हाटा सीएचसी के बीसीपीएम पर उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया।
इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। इस दौरान आशा बहु संघ की ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, सीमा त्रिपाठी, किरन कुशवाहा, इसरावती, ममता सिंह, सुमित्रा देवी, मजरून निशा, सुभावती देवी आदि मौजूद रहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एलबी यादव ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की तरफ से ज्ञापन मिला है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहा हूं। अन्य समस्याओं उच्चाधिकारियों को कराया जाएगा।