धामपुर। धामपुर विधायक के स्कूल में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि पारिवारिक कलह के कारण उसने गोली मार कर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल का कहना है कि तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।
सीओ अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ठाटजट निवासी 35 वर्षीय पुनीत ने मंगलवार दोपहर बाद प्रियंका स्कूल के बाथरूम में जाकर पिस्तौल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
बताया गया कि घटना से पहले से पुनीत किसी से फोन पर बात कर रहा था। सीओ ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि मृतक काफी दिनों से पारिवारिक कलह से परेशान था।
मृतक ने स्कूल के बाथरूम में जाकर पिस्टल को ठोढ़ी के नीचे से लगा कर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। स्कूल धामपु विधायक अशोक राणा का बताय जा रहा है।
उधर स्कूल के संचालक से प्रयास करने के बाद भी वार्ता नही हो सकी। एसपी बिजनौर डा धर्मवीर सिंह ने कहा कि यह घटन संज्ञान में है। युवक द्वार आत्महत्या करने का तथ्य सामने आया है। स्कूल किसका है यह पता कराया जा रहा है।
