वाराणसी। जिले के विद्यालयों में आरटीई के तहत पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई तो चल रही है लेकिन उन्हें लाख प्रयास के बाद शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिल पा रही है। इस वजह से अभिभावकों के साथ ही विद्यालय प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वित्तविहीन प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल एकता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा और महामंत्री सुनील कुमार सोनकर ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा कि अब तक कई बार बीएसए सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया जा चुका है। दो नवंबर को जिलाधिकारी ने भी अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा का पत्र लिखा है, आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में जल्द से जल्द विद्यालयों का शुल्क प्रतिपूर्ति जारी करने की जरूरत है। चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक दिसंबर से विद्यालय संगठन और बच्चों का परिवार धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन को बाध्य होगा।
ये भी पढ़ें...