Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 10, 2022

Shikshamitra: शिक्षामित्र मानदेय अपडेट बिजनौर: जानिए कब आएगा शिक्षामित्रों का मानदेय, पढ़े सूचना

 शिक्षामित्र मानदेय अपडेट बिजनौर: जानिए कब आएगा शिक्षामित्रों का मानदेय, पढ़े सूचना 


*शिक्षा मित्र मानदेय अपडेट बिजनोर*


*दिनांक 10 जनवरी 2022*

  सभी साथियों को अवगत कराना है कि pfms पोर्टल पर मानदेय उपलोड करा दिया है ई चालान का अनुमति पत्र आज जारी नही हो पाया है क्योंकि आज सहायक वित्त और लेखा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दोनों अधिकारी अवकाश पर थे कल शायद दोनों अधिकारी कार्यालय मैं उपस्थित रहे तो अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर करा कर ई चालान जारी करा लिया जाएगा और ई चालान कल ही बैंक चला जायेगा अगर कल दोनों अधिकारी उपस्थित नही होते तो ये कार्य फिर12 जनवरी को 2022 कोकराया जाएगा।



इसके अतिरिक्त कुछ अन्य बातें है जो पूरे जिला बिजनोर के शिक्षा मित्रों साथियों से करना चाहता हूँ जैसा कि सब को जानकारी है कि चुनाव आचार संहिता प्रदेश मे जारी हो गयी है इस लिए अचार सहिंता को ध्यान मे रखते हुए कार्य करे।ये बताने की जरूरत नही है कि करना क्या है सोसल मीडिया पर विरोध करने के स्थान पर अगर कार्य धरातल पर किया जाएगा तो उस के परिणाम सार्थक आएंगे।सोशल मीडिया पर विरोध आने वाले समय मैं कही कोई समस्या उत्पन्न ने कर दे इस लिए सोशल मीडिया से बचे


धन्यवाद

Shikshamitra: शिक्षामित्र मानदेय अपडेट बिजनौर: जानिए कब आएगा शिक्षामित्रों का मानदेय, पढ़े सूचना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link