Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, July 5, 2022

महत्वपूर्ण व जरुरी सूचना 👉 समस्त अध्यापकों को निर्देशित किया जाता है की गूगल क्रोम पर जाकर मानव संपदा ehrms.upsdc.gov.in से Public Window, ऑप्शन से Fact Sheet(P2) पर जाकर अपना डाटा शीट चेक करके उसे प्रिंट आउट कराकर अपना साइन करके बीआरसी कार्यालय में दो दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

 


Link 1:-👇 https://ehrms.upsdc.gov.in/


Link 2:-👇

https://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet


उक्त आदेश के अनुपालन में आदेश में दर्शाए गए बिदुओं को link 1 या link 2 से मानव सम्पदा पोर्टल से अपनी e-service Book डाउनलोड करके चेक कर लें, आदेश में वर्णित बिंदुओं के अनुसार यदि किसी बिंदु/बिंदुओं में कोई त्रुटि है ,तो e service की स्व हस्ताक्षरित, (,जिस पर जो करेक्शन करवाना है, उसी छाया प्रति पर मेंशन करते हुए, ) छायाप्रति दो दिवस में BRC भेजना सुनिश्चित करें, कार्य समयबद्ध है.


📌नोट:- जिस उक्त आदेश में वर्णित बिंदुओं के अनुसार सब कुछ सही हो ,वह अनावश्यक नही भेजें

महत्वपूर्ण व जरुरी सूचना 👉 समस्त अध्यापकों को निर्देशित किया जाता है की गूगल क्रोम पर जाकर मानव संपदा ehrms.upsdc.gov.in से Public Window, ऑप्शन से Fact Sheet(P2) पर जाकर अपना डाटा शीट चेक करके उसे प्रिंट आउट कराकर अपना साइन करके बीआरसी कार्यालय में दो दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link