Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, September 27, 2022

अब अध्यापकों का इन बिंदुओं पर भी होगा प्रेरणा पोर्टल पर अनुश्रवण सभी शिक्षकों को जानना है जरूरी

 एसआरजी SAG और ए आर पी के प्रेरणा पोर्टल पर अब कुछ नई बिंदु ऐड कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के लिए बड़ा अपडेट है नीचे दिए गए बिंदुओं को बढ़ाया गया है।




_01 शिक्षक डायरी का कालम आ गया है ।1। सभी शिक्षक अपनी डायरी जरूर अपडेट कर लें।




_02 शिक्षण योजना का कॉलम अपडेट हो गया है | इसको भी शिक्षक डायरी में भरें।




03_शिक्षक अभिभावक मीटिंग डेट का कॉलम जोड़ दिया गया है, ।।।




1.04 शिक्षक उपस्थिति के कालम में सिर्फ संख्या की मांगी जा रही है। फोटो की आवश्यकता नहीं है।





_05 किसी एक क्लास का पढ़ाते हुए शिक्षक का अनुश्रवण करते उसका ehrms कोड मोबाइल नंबर व नाम का ऑप्शन आ गया है. ।।।

अब अध्यापकों का इन बिंदुओं पर भी होगा प्रेरणा पोर्टल पर अनुश्रवण सभी शिक्षकों को जानना है जरूरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link