Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 6, 2022

ताला बंद कर प्राचार्य से पूछताछ के विरोध में शिक्षकों का हंगामा, पढ़ें पूरी खबर

 कानपुर ज्याला देवो महाविद्यालय ताला बंद कर प्राचार्य से पूछताछ की सूचना पर पहुंचे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्यों ने हंगामा किया। कमेटी में बाहरी व्यक्ति के शामिल होने पर भी सवाल उठाया। वहीं, प्रबंधतंत्र का कहना है कि प्राचार्य के खिलाफ महिला शिक्षक ने शिकायत की है उसी को जांच चल रही है। शिक्षक और संघ के सदस्य जरियां दबाव बना रहे हैं।



ज्वाला देवी महिला महाविद्यालय में प्रबंधतंत्र और प्राचार्य डॉ. प्रीति राठौर में सनातनी चल रही है। प्रबंध समिति ने दो शिक्षिकाओं के विवाद का दोषी प्राचार्य को ठहराते हुए जांच बैठा रखी है। सोमवार को जांच कमेटी प्राचार्य कक्ष अलग कमरे में जांच कर रही थी और प्रवेश करने वाले चैनल पर ताला लगा था। कमेटी में बाहरी वकील होने का भी आरोप है।


इसकी सूचना पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्य पहुंचे और हंगामा करते हुए शिक्षक सड़क तक आ गए राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी का कहना है कि महिला प्राचार्य पर




जांच बैठी है, कम से कम जांच कमेटी में तो एक महिला सदस्य को शामिल होना चाहिए। मामला बढ़ने पर शिक्षकों ने सीसामऊ थाने से पुलिस बुला ली। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है।


वहीं, प्रबंधक हिमांशु प्रधान ने कहा कि प्राचार्य के ऊपर काफी शिकायतें हैं। एक शिक्षिका उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर अस्पताल तक में भर्ती हो गई। इसी पर जांच चल रही है। बंद ताले में जांच करने का आरोप बेबुनियाद है। शैक्षिक संघ के सदस्यों के आने पर शिक्षिकाओं ने चपरासी को चैनल पर ताला डालने को कहा। जांच कमेटी में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं था।

ताला बंद कर प्राचार्य से पूछताछ के विरोध में शिक्षकों का हंगामा, पढ़ें पूरी खबर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link