Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, June 4, 2023

Primary ka master: खंड शिक्षा अधिकारी की ईडी से जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, लगे संगीन आरोप

 खंड शिक्षा अधिकारी की ईडी से जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, लगे संगीन आरोप

🔷बीईओ बावन रहे संजीव भारती पर लगाए गए संगीन आरोप
🔷लाखों की हेरा फेरी कर बनवा लिए मकान, खरीदा माल- जेवर

हरदोई(एसएनबी)। मुख्यमंत्री से बावन के बीईओ रहे संजीव भारती की ईडी से जांच कराने की मांग से शिक्षा महकमें में खलबली मच गयी है । श्री भारती पर एक-दो नहीं बल्कि कई संगीन आरोप लगाए गए हैं और कहा गया है कि शिक्षकशिक्षकाओं से वसूली और सरकारी रुपयों में हेराफेरी से धन अर्जित कर आलीशान मकान, प्लाट, लग्जरी गाड़ी व जेवर गहने खरीदे गए, जिसकी जांच होनी चाहिए



शहर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अतुल कुमार सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी में कहा कि बावन बीईओ रहते हुए श्री भारती ने फर्जी बिल / बाउचर लगा कर निपुण भारत मिशन का 5, 12, 160 रुपये, संगोष्ठी की मद का 1 लाख 12 हजार 600 रुपये, प्री प्राइमरी मद में 73 हजार 320 रुपये एफएलएन क्लास 45 में 88 हजार 480 रुपये हड़प लिए। मुख्यमंत्री से उन बिल / बाउचर की जांच कराने की मांग की गयी है। इसके अलावा शिक्षक-शिक्षकाओं से मेडिकल लीव या सीसीएल के नाम पर खूब वसूली की गयी। रुपये देने वाले की मेडिकल लीव या सीसीएल स्वीकृत की गयी। जिसकी जांच बीईओ के पोर्टल से की जा सकती है। इसके अलावा गैस रिफलिंग में मनचाहा खेल किया गया। कंपोजिट ग्रांट में खुली खुली 10 प्रतिशत की वसूली की गयी। अतुल कुमार सिंह का आरोप है कि श्री भारती ने बावन बीईओ रहते हुए अर्जित किए गए धन से आलीशान मकान, प्लाट, लग्जरी गाड़ी और जेवर गहने खरीदें गए। शिकायतकर्ता ने श्री भारती पर लगे आरोपों की जांच ईडी से कराने की मांग की है।

Primary ka master: खंड शिक्षा अधिकारी की ईडी से जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, लगे संगीन आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link