Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, September 7, 2023

जो सिस्टम ना कर सका जवान ने कर दिखाया, कतई मिस ना करें शाहरुख की फिल्म- पढ़ें मवूी रिव्यू

नई दिल्ली: Jawan Movie Review: शाहरुख खान की जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, संजय दत्त, लहर खान और रिद्धि डोगरा अहम किरदारों में हैं. जबकि दीपिका पादुकोण का अहम कैमियो है. जवान को लेकर जबरदस्त हाइप थी और फैन्स फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खास बात यह कि जवान आया और छा गया. शाहरुख खान ने फिल्म को लेकर किसी भी तरह से फैन्स को निराश नहीं किया है और 2 घंटे 50 मिनट की फिल्म पानी की तरह बहती है और एक्शन से लेकर इमोशन और मैसेज तक की भरपूर डोज देकर जाती है. आइए जानते हैं कैसी है जवान, पढ़ें फिल्म रिव्यू.


जवान' की स्टोरी

जवान की कहानी शाहरुख खान की है. वो शाहरुख खान जो देश के लिए लड़ता है और आम आदमी के लिए जी-जान लगाता है. इस तरह शाहरुख खान यानी विक्रांत राठौर और दूसरा आजाद है. उनका उद्देश्य किसानों, मजलूमों और देश के लिए काम करना है. जिसके लिए उनके साथ एक टीम है और इसी के साथ चलती है एक कहानी. जवान में दिखाया गया है कि किस तरह जब सिस्टम निराश करता है तो कुछ लोग उसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हैं. जवान के हर सीन में एक्शन का छौंक है. 



जो सिस्टम ना कर सका जवान ने कर दिखाया, कतई मिस ना करें शाहरुख की फिल्म- पढ़ें मवूी रिव्यू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link