Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 4, 2023

Primary ka master: स्कूल में खेलने के दौरान छात्र के घायल होने पर शिक्षिका को धमकी

 संवाद न्यूज एजेंसी

पूरनपुर। कंपोजिट विद्यालय चांट फिरोजपुर की शिक्षिका को खेलने के दौरान छात्र के घायल होने पर परिजन के साथ पहुंचे गैर समुदाय के युवक ने अभद्रता कर धमकी दी। शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है।

घटना शुक्रवार करीब एक बजे की है। चांटफिरोजपुर कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका नीरांजना शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दो शिक्षक अवकाश पर थे। कक्षा छह और आठ के छात्र खेल रहे थे। इस दौरान कक्षा छह के छात्र की दूसरे छात्र ने अंगुली मरोड़ दी। आरोप है कि कुछ देर बाद बालक के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की।



शिक्षिका का आरोप है कि वह परिजन को घटना की जानकारी देकर समझाने की कोशिश कर रहीं थी। इस दौरान बालक के परिजन के साथ आए एक गैर समुदाय युवक ने उनसे अभद्रता कर उठवा लेने की धमकी दी। युवक ने एक अन्य युवक से मोबाइल पर बात भी कराई। मोबाइल पर बात करने वाले युवक ने भी उनसे अभद्रता की। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है।

Primary ka master: स्कूल में खेलने के दौरान छात्र के घायल होने पर शिक्षिका को धमकी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link