Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 13, 2024

286 शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी

 प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा। अफसरों की लाख कोशिशों के बावजूद शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार नहीं हो रहे। शुक्रवार को पांचवें दिन प्रयागराज के 15321 शिक्षकों में से महज 286 (1.87 प्रतिशत) ने ऑनलाइन हाजिरी लगाई है। स्कूल बंद होने के समय इनमें से 116 शिक्षकों ने डिजिटल अटेंडेंट्स लगाई है। वैसे प्रदेश के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो औसत के लिहाज से प्रयागराज पांचवें स्थान पर है। जिले में चाका ब्लॉक के सर्वाधिक 52 शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी लगाई। 



जबकि मऊआइमा, करछना, हंडिया, मांडा और नगर क्षेत्र में एक भी शिक्षक ने ऑनलाइन उपस्थिति नहीं लगाई है। कौड़िहार फर्स्ट में सिर्फ एक,

बहरिया में दो, जसरा व मेजा में तीन- तीन, फूलपुर व सैदाबाद में चार-चार शिक्षकों ने ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई है।

286 शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link