हसनपुर प्रखंड के राजकीय कृत पल्स टू उच्च विद्यालय मालदह में मंगलवार को छात्राओं ने प्रधानाध्यापक रामविनय कुमार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्राओं का आरोप है कि वे सभी थोड़ा विलंब से विद्यालय पहुंचे। इसी को लेकर प्रधानाध्यापक ने धक्का मार कर विद्यालय से बाहर कर दिया। छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाध्यापक विद्यालय परिसर में
छात्राओं पर गलत टिप्पणियां करते रहते हैं। प्रधानाध्यापक छात्राओं को हीरोइन कहकर पुकारते हैं। विरोध करने पर कहते हैं कि चप्पल से मारेंगे, फांसी लगाकर मार देंगे। हंगामा की सूचना पर बीईओ संगीता मिश्रा, सुरहा पंचायत के मुखिया राजेश रंजन विद्यालय परिसर पहुंच कर आक्रोशित छात्राओं को समझा बुझाकर शांत कराया। तब जाकर विद्यालय परिसर में माहौल शांत हुआ।

