Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 31, 2024

Bihar teachers news: स्कूल से गायब पांचों छात्राओं को किया गया बरामद, दो गिरफ्तार

 


संवाददाता, बिहारशरीफ


दीपनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत 27 एवं 28 जुलाई को गायब हुई सभी पांच छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी अशोक मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि विगत 27 जुलाई को दीपनगर थाना अंतर्गत एक मिडिल स्कूल में पढ़ने वाली तीन बच्चियां स्कूल से गायब हो गयी थीं. जब ये तीनों छात्राएं घर वापस नहीं आयी तो उनके परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ठीक इसके एक दिन बाद 28 जुलाई को दो छात्राएं इसी स्कूल से छुट्टी के बाद गायब हो गयी, जिसकी भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस तरह पांच छात्राओं के गायब होने से सनसनी फैल गयी और इन छात्राओं के घरों में कोहराम मच गया. फौरन नालंदा पुलिस हरकत में आयी और 24 घंटे के





अंतर्गत एक ही स्कूल की आठवीं की छात्रा है तथा उसी स्कूल के कुछ लड़कों के साथ संपर्क में थीं. वहीं, दो बच्चियों को बिहार बंगाल की सीमा से बरामद किया गया है.


दौरान पुलिस ने इन पांचों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया.


प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आयी है। कि पटना से बरामद तीन लड़कियों में से दो ने अपने हाथ पर ब्लेड से कुछ अल्फाबेट चिह्न बनाया था. इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षको को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी उनके अभिभावकों को भी दी. अभिभावकों


द्वारा डांट-फटकार किया गया था. इसी कारण से ये बच्चियां स्कूल से सीधे घर


ना जाकर भागने की बात बतायी है, अभी तक घटना का कारण यही प्रतीत होता है. जिन दोस्तों से ये लगातार घटना के दिन या आस पास संपर्क में थी उनसे तथा जो व्यक्ति ट्रेन से उन्हें अपने साथ ले जाकर अपने दोस्त के साथ रखाया उनसे भी गहनता से पूछ-ताछ की जा रही है.


उनकी मंशा के संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा। है. उन्होंने 28 जुलाई की दूसरी घटना दो बच्चियां घर से पूजा करने की बात कहकर निकली थी और देर रात तक नहीं लौटी थी. उक्त मामले के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर उक्त दोनों बच्चियों को बिहार-बंगाल सीमा से बरामद किया गया है. प्रारंभिक पूछ-ताछ में उनके द्वारा भी घर में डांटे जाने के कारण भागने की बात बतायी गयी है. सभी पहलुओं पर जांच जारी है. उपर्युक्त दोनों घटना अलग-अलग हैं तथा अभी तक के अनुसंधान में दोनों में कोई कनेक्शन नहीं पाया गया है. देोनों कांडों में आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक के अनुसंधान में बाल तस्करी या मानव तस्करी की बात नहीं आयी है. बरामद बच्चियों द्वारा ऐसी कोई बात बतायी गयी है. 

Bihar teachers news: स्कूल से गायब पांचों छात्राओं को किया गया बरामद, दो गिरफ्तार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link