Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 31, 2024

Bihar teachers news: प्राथमिक विद्यालय गढ़ी धरहर के सभी शिक्षकों से शोकॉज, वेतन रोका

 धमदाहा के मोगलिया पुरंदाहा पूर्व पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गढ़ी धरहर के चौथी कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार की सड़क दुर्घटना में मौके पर मौत और कक्षा दो के छात्रा शिवानी कुमारी के गंभीर रूप से घायल मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय गढ़ी धरहर के विद्यालय प्रधान सहित सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई की है।



विभाग से जारी पत्र में उक्त घटना में विद्यालय प्रबंधन को दोषी बताते हुए स्पष्ट तौर पर लिखा है कि जांचोपरांत पाया गया कि विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक की लापरवाही, कार्य के प्रति उदासीनता एवं दबंगई के फलस्वरूप यह स्थिति उत्पन्न हुई। विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों


मैं अनुशासनहीनता एवं विभागीय


आदेश की अवहेलना परिलक्षित


होती है। इस पर विभाग ने


कार्रवाई शुरू कर दी है।


@pky


क्या है मामला


बताते चलें कि शनिवार को धमदाहा थाना के मोगलिया पुरंदहा पूर्व पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गढ़ी धरहर के स्कूली छात्र मृतक प्रिंस कुमार व फुफेरी बहन शिवानी कुमारी को मध्यान्ह भोजन के समय विद्यालय प्रबंधन ने चम्मच लेने घर भेजा। इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से 10 वर्षीय प्रिंस कुमार की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं शिवानी कुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। ।। घायल शिवानी कुमारी इलाजरत है। घटना की सूचना मिलने पर धमदाहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाना ले आई। घटना के चार दिन बाद भी उक्त मामले में धमदाहा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई है। धमदाहा थानाध्य्क्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिनाश कश्यप ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।


विद्यालय प्रधान के रवैये में नहीं हुआ कोई सुधार अपनी मनमानी है आमदा


गौरतलब हो कि प्राथमिक विद्यालय गढ़ी धरहर के विद्यालय प्रधान अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे। बुधवार को विद्यालय प्रधान रेखा कुमारी बिना कोई सूचना एवं बगैर विभागीय आदेश के विद्यालय से गायब रहीं। इसके बाद ग्रामीण विद्यालय प्रधसन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए विद्यालय प्रधान को पूर्णतः हटाने की मांग पर अड़े हैं। ग्रामीण अनिल कुमार महतो, पंकज कुमार साह, संतोष कुमार साह, मार साह, रविन्द्र कुमार महतो, शिव कुमार महतो, मुकेश कुमार ठाकुर, बाबूलाल महतो, फिरोज अंसारी, मुस्लिम अंसारी, रमेश पासवान आदि ने बताया कि विद्यालय प्रधान इतनी बड़ी घटना के बाद भी सचेत नहीं है। विद्यालय में उपस्थित सहायक शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यालय नहीं आने की कोई सूचना नहीं। बीईओ कुमारी कुंदन ने बताया कि प्रधान के अनुपस्थित रहने की विभाग को कोई सूचना नहीं है। कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Bihar teachers news: प्राथमिक विद्यालय गढ़ी धरहर के सभी शिक्षकों से शोकॉज, वेतन रोका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts
block id 9566 site www.updatemarts.in block 2x1

Social media link