फुलवरिया, एक संवाददाता । बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपने भाई की जगह परीक्षा देते सीवान में विगत 21 जुलाई को गिरफ्तार हुए शिक्षक क्षेत्र के दुबे बतरहां गांव के राम एकबाल ठाकुर पर निलंबन की कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह ने उक्त शिक्षक के विद्यालय से अनुपस्थित रहने की सूचना हथुआ बीईओ को दी है। बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक पिछले 21 जुलाई को आयोजित बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में
सीवान के भीएम हाई स्कूल में अपने भाई संदीप कुमार ठाकुर की जगह परीक्षा दे रहे थे। इस दौरान वहां के संबंधित पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। महादेवा थाने के इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने गिरफ्तार शिक्षक के बारे में उनके पैतृक गांव दुबे बतरहां पहुंच कर जानकारी ली। केन्द्राधीक्षक राकेश कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। @pky