- मैनाटांड़ का मामला, बीईओ ने डीईओ को सौंपी रिपोर्ट
भास्कर न्यूज
- मैनाटांड़ के एक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का वीडियो तेजी से - वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में - स्कूल के शौचालय से एक शिक्षक और एक छात्रा बाहर निकल रहे हैं।
इसके बाद ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। लेकिन वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूल परिसर में ही एक शिक्षक एक छात्रा के साथ शौचालय के गेट से बाहर आते दिख रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने बताया कि 3 दिन पहले भी इस मामले की जानकारी विद्यालय के एचएम को दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार, पवन कुमार, वार्ड सदस्य - संजय कुमार, मिंटू दुबे, सत्येंद्र कुमार, भुअर मिश्रा, सनीश कुमार,
राहुल कुमार, मधु यादव आदि ने विद्यालय पहुंच संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि मामला शुक्रवार का है। उक्त शिक्षक की करतूत से आजीज होकर वीडियो बनाया गया। तीन दिन बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। ताकि प्रशासन को इसकी सूचना मिले। हालांकि मंगलवार को आरोपी शिक्षक अनुपस्थित थे । मामले की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी को दी। बीईओ विद्यालय पहुंची और मामले की गहनता से जांच की। बीईओ ने कहा कि वीडियो देखा गया है। ऐसी करतूत किसी भी तरह से क्षम्य नहीं है। मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट की जा रही है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा वीडियो वायरल की कोई ऐसी सूचना नहीं दी गई थी