पटना। बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर होगी। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी डीईओ को पत्र लिखा है। तीसरे चरण में पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा। प्राथमिक निदेशक ने सभी डीईओ से 1 से 8वीं तक रिक्ति रोस्टर क्लीयरेंस मांगा है। डीईओ को इसे 7 दिनों के अंदर ही शिक्षा विभाग को भेजना होगा। आदेश में कहा गया है कि रोस्टर क्लीयरेंस रिपोर्ट हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में होगी। प्राथमिक निदेशक ने सभी डीईओ के पास रोस्टर क्लीयरेंस रिपोर्ट को लेकर एक फॉर्मेट भेजा है।