सहदेई बूजुर्ग, सं.सू.। प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पूर्वी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नयागांव में बुधवार को उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब विद्यालय में पदस्थापित एक शिक्षक की पत्नी ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका का सिर फोड़ दिया और गाली गलौज करने लगी। उसके बाद दर्जनों लोग वहां पहुंच गए। घटना के संबंध में बताया गया कि मध्य विद्यालय नयागांव में पदस्थापित शिक्षक मिथिलेश राय की पत्नी बुधवार की संध्या विद्यालय बंद होने से कुछ समय पूर्व विद्यालय पहुंचीं और विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका रंकिता
■ डायल 112 की टीम ने लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत करने का प्रयास किया
कुमारी को ईंट से मारकर सिर फोड़ दिया। उसके बाद मिथिलेश राय की पत्नी ने रंकिता कुमारी पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद विद्यालय में हंगामा शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने विद्यालय के एचएम कक्ष में और गार्ड के कक्ष में तालाबंदी कर दी और कहा कि जब तक इस प्रकार की व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, ताला नहीं खुलेगा। सूचना पर
मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शांत करने का प्रयास किया। वहीं विद्यालय की गार्ड ने घायल शिक्षिका को विद्यालय से किसी तरह बाहर निकालकर उसका इलाज कराया गया। प्रखंड की बीडीओ प्रीति कुमारी भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध करी से कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर महनार एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर कार्रवाई होगी। इस संबंध में शिक्षक मिथलेश राय ने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है, उसका इजाल चल रहा है। @pky