( आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना की मॉनीटरिंग अब हर दिन ई-शिक्षाकोष पोर्टल से होगी।
इस बाबत मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र द्वारा बुधवार को राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन योजना) को निर्देश दिये गये हैं। इसके मुताबिक मध्याह्न भोजन योजना में शामिल हर स्कूल के प्रधानाध्यापक हर कार्यदिवस को मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित बच्चों की संख्या, अगर मध्याह्न भोजन नहीं पका हो तो कारण, खाद्यान्न की उपलब्धता की स्थिति, वेंडर द्वारा खाद्य सामग्री की उपलब्धता की स्थिति एवं एलपीजी की उपलब्धता की स्थिति पोर्टल पर दर्ज करेंगे।
हर प्रखंड के प्रखंड साधनसेवी यह सुनिश्चित करेंगे कि 1 ली से 8वीं कक्षा वाले हर सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पोर्टल पर ब्योरा दर्ज करें। ऐसा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों के मामले में वे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) को रिपोर्ट करेंगे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) पर दायित्व होगा कि आंकड़ों की इंट्री करायें। निर्देश की अवहेलना करने वाले प्रधानाध्यापकों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन योजना) पर दंडात्मक काररवाई होगी।