त्रिवेणीगंज (सुपौल), निज
प्रतिनिधि। नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले पांच साल के छात्र ने तीसरी में पढ़ने वाले 10 साल के छात्र को गोली मार दी। बुधवार सुबह यह वारदात शहर के सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में हुई। गोली बच्चे के बाएं हाथ में लगी।
उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल चल रहा है। प्रार्थना सभा से ठीक पहले हुई इस घटना के बाद प्रिंसिपल ने दोनों बच्चों के अभिभावकों को बुलाया। बातचीत चल ही रही थी कि आरोपी बच्चे को लेकर उसका पिता वहां से फरार हो गया। भागमभाग में पिस्टल आरोपी छात्र का पिता ले भागा, मगर मैगजीन वहीं छूट गई। इस बीच घायल बच्चे के परिजन बड़ी संख्या में वहां पहुंचकर हो-हल्ला मचाने लगे। तब तक पुलिस भी पहुंच गई और मामले को शांत कराया। डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य संतोष झा से पूछताछ की जा रही है। जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। आरोपी छात्र के पिता सामान्य किसान हैं। वहीं, पीड़ित छात्र के पिता मो. दिलशेर मजदूरी करते हैं। आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल के सामने कहा कि वह पिस्टल घर से लेकर आया था। अब जांच का विषय है कि पिस्टल किसकी है। पता चला है कि आरोपी का पिता कुछ साल पहले इसी स्कूल में गार्ड था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिस्टल लाइसेंसी नहीं है