Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, August 5, 2024

शिक्षिका को नाग कहने वाला शिक्षक सस्पेंड

 सख्ती


बरेली, मुख्य संवाददाता। बीएसए संजय सिंह ने कंपोजिट विद्यालय बिरिया नारायनपुर में सहायक अध्यापक अवनीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है। अवनीत के ऊपर आरोप है कि वह स्कूल में पठन-पाठन कार्य नहीं करते हैं। इसके साथ ही विद्यालय के व्हाट्सएप



ग्रुप में कटाक्ष वाले मैसेज, जीआईएफ, इमोजी आदि डालते रहते हैं। अपने वरिष्ठ शिक्षकों को लगातार नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने संकुल शिक्षिका को नाग कहते हुए एक जीआईएफ पोस्ट की। वो अक्सर देरी से आते हैं। यह शिक्षक एक महिला टीचर को किसी विवाद में ताले में बंद भी कर चुका है। टीचर को सस्पेंड कर उनकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा पूरन सिंह को दी गई है।

शिक्षिका को नाग कहने वाला शिक्षक सस्पेंड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link