Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, September 28, 2024

आज और कल भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट

 प्रतागपढ़। मौसम विभाग लखनऊ केंद्र ने जिले में भारी बारिश, आंधी तूफान, बिजली गिरने को लेकर 29 सितंबर तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। डीएम संजीव रंजन ने मौसम में हुए बदलाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। डीएम ने बताया कि बारिश को लेकर जागरूक रहें। खराब मौसम में घर में रहें। खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें। पेड़ के नीचे आश्रय न लें। कंक्रीट के फर्श पर न लेटें। इलेक्ट्रानिक उपकरणों को अनप्लग कर दें। किसान बारिश के दौरान कृषि कार्यों को न करें। आपात स्थिति में सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 0542-222041 एवं 9044406400, 9044490800, 7991620103,7991320204


पर संपर्क करें। 



आज और कल भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link