Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, September 26, 2024

सरप्लस प्रधानाध्यापक समायोजन केस का आज का अपडेट

 जनपद- बहराइच के द्वारा दायर याचिका सीमा जैसवाल एंड अदर सरप्लस प्रधानाध्यापक समायोजन केस का आज का अपडेट।


अभी-अभी मेरी अपने केस के अधिवक्ता श्री डा.एल.पी.मिश्र जी के सहयोगी अधिवक्ता श्री प्रफुल्ल तिवारी जी से पुनः वार्ता हुई है उन्होंने बताया है कि, विभाग के द्वारा आज भी काउंटर दाखिल नही किया गया।



और अपने केस का आज नंबर ही नही आया अब अगले महीने में दिनांक 01/10/2024 से 04/10/2024 तक किसी तिथि में अपना केस पुनः लगेगा।


विभाग के द्वारा जब काउंटर दिया जाएगा तब उसका जवाब रिजवाइंडर माननीय उच्च न्यायालय में अपने अधिवक्ता की तरफ से दाखिल किया जाएगा।


आप सभी निश्चिंत रहकर अपना कार्य करें अपनी याचिका सीमा जैसवाल एंड अदर पर पूरे प्रदेश में सरप्लस प्रधानाध्यापक समायोजन आदेश पर स्टे (स्थगन) है।


अपने सरप्लस प्रधानाध्यापक समायोजन की सुनवाई श्री डा.एल.पी. मिश्र जी के अवकाश से वापस आने के बाद ही होगी।


अपनी पूरी टीम की अपने केस पर पूरी नजर है।


आनन्द मोहन मिश्र


     बहराइच


Mo-9170226533

सरप्लस प्रधानाध्यापक समायोजन केस का आज का अपडेट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link