Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, September 23, 2024

तबादले के ढाई महीने बाद भी जमे स्टेनो और बाबू

 प्रयागराज। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के स्टेनो रवि कुमार और बाबू अनुज त्रिपाठी तबादले के ढाई महीने बाद भी डटे हैं। मामले में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल ने पत्र जारी कर डीआईओएस पीएन सिंह को रवि कुमार और अनुज त्रिपाठी को तत्काल कार्यमुक्त करने का आदेश दिया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।



बेसिक शिक्षा निदेशालय ने 30 जून को स्टेनो रवि कुमार का तबादला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रतापगढ़ और अनुज त्रिपाठी का स्थानान्तरण बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया था। रवि कुमार को कार्यमुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर अब तक तीन आईजीआरएस भी दर्ज हो चुकी है। रवि कुमार पर कोरांव के श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय में नौ शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति और सहायता प्राप्त डीएवी इंटर कॉलेज मीरापुर में अपने साले की अवैध तरीके से नियुक्ति करने के आरोप हैं। इस मामले में डीआईओएस पीएन सिंह का कहना है कि दोनों कार्मिकों को जल्द ही कार्यमुक्त किया जाएगा।

तबादले के ढाई महीने बाद भी जमे स्टेनो और बाबू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link