Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 20, 2024

Primary ka master: हेडमास्टर समेत चार शिक्षक गैरहाजिर, मांगा जवाब

 नौगढ़। क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करने बीईओ सुरेंद्र प्रताप सहाय पहुंचे तो कई शिक्षक बिना सूचना के गैरहाजिर थे। इस पर उन्होंने हेडमास्टर समेत चार अध्यापकों और दो शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है।



बीईओ सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय मझगावां नई बस्ती पहुंचे। यहां हेड मास्टर लक्ष्मीकांत सिंह और सहायक अध्यापक रणविजय सिंह, आनंद विश्वकर्मा बगैर किसी सूचना के व कंपोजिट विद्यालय मझगांई में सहायक अध्यापक ओमप्रकाश जायसवाल, शिक्षा मित्र उदयनाथ अनुपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय शमशेरपुर में तैनात सहायक अध्यापक संदीप कुमार बिना अवकाश के अनुपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय मझगावां नई बस्ती में शिक्षामित्र गुलाब राम, आजाद सिंह, ममता और उषा देवी बगैर किसी सूचना के गायब मिले। कालम खाली देख बीईओ ने हेड मास्टर लक्ष्मीकांत सिंह काफी को फटकार लगाई।


वहीं प्राथमिक विद्यालय विजयडीह में शिक्षामित्र बिजवंती देवी और विनोद कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। एबीएसए ने ड्यूटी से गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है।

Primary ka master: हेडमास्टर समेत चार शिक्षक गैरहाजिर, मांगा जवाब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link