डीबीटी में आ रही समस्या को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षक सोमवार को बच्चों की डीबीटी में आ रही समस्या को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे।
यहां डीएम को संबोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जन्म प्रमाणपत्र के जरिये आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया जटिल होने से जिले के परिषदीय विद्यालयों के दस हजार से अधिक बच्चों को स्कूल ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा और बैग की डीबीटी राशि नहीं दी जा सकी है।
एक अभियान चलाकर जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था को सरल किया जाए। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि जिन बच्चों का आधार बना भी है और अभिभावकों का आधार बैंक में फीड नहीं है, उनका डीबीटी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बैंकों को निर्देशित किया जाए कि अभिभावकों का बैंक खाता आधार से लिंक करके उसे फीड अवश्य करें। संवाद