Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 3, 2025

प्रोफेसर पर 62 साल की उम्र में चढ़ी इश्क की खुमारी

 अमरोहा, संवाददाता। 62 साल की उम्र में प्रोफेसर पर इश्क का खुमार हावी हो गया। वह केक लेकर बेधड़क अपनी आधी उम्र की लैब असिस्टेंट के ऑफिस में पहुंच गया। बेधड़क आई लाइक यू... बोलते हुए प्रपोज कर डाला और फिर दबोच लिया। ऐतराज जताने के बावजूद काफी देर तक प्रोफेसर जिद पर अड़ा रहा। दूसरे कर्मियों को आता देख प्रोफेसर केक वहीं फेंककर भाग निकला। परिवारीजनों के हंगामे और पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया है।



घटना रजबपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित एक यूनिवर्सिटी कैंपस की है। 34 वर्षीय महिला लैब असिस्टेंट है 62 वर्षीय चिकित्सक भी इसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। चांसलर के कार्यालय में आरोपी ने सबके सामने भी साफ बोल दिया कि आई लाइक हर, इसमें बुराई क्या है। चांसलर ने प्रोफेसर को निलंबित भी कर दिया।

प्रोफेसर पर 62 साल की उम्र में चढ़ी इश्क की खुमारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link